स्पॉटिफाय की शिकायत पर एप्पल को करना पड़ सकता है ईयू चार्जशीट का सामना: रिपोर्ट

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉटिफाय द्वारा 2019 में दर्ज एक शिकायत को लेकर एप्पल को आने वाले हफ्तों में यूरोपीय संघ (ईयू) की एंटीट्रस्ट चार्जशीट का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, स्पॉटिफाय ने एप्पल द्वारा गलत तरीके से एप्पल म्यूज़िक के प्रतिद्वंद्वियों को प्रतिबंधित करने और ऐप खरीदारी पर एप्पल के 30% शुल्क का विरोध किया था।

Load More