स्विट्ज़रलैंड में यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे 90 देश, रूस ने बनाई दूरी
स्विट्ज़रलैंड की राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड ने बताया है कि स्विट्ज़रलैंड में शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाले यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में करीब 90 देश व संगठन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का लक्ष्य रूस व यूक्रेन के बीच संभावित शांति का मार्ग प्रशस्त करना है। रूस ने सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया है।