होंठ बहुत सेक्सी हैं: 'तारक मेहता...' की पूर्व ऐक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया आरोप
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूर्व ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने बताया है कि 2019 में स्विट्ज़रलैंड में शूटिंग के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था, "तुम्हारे होंठ बड़े सेक्सी हैं...लगता है पकड़कर किस कर लूं।" जेनिफर ने कहा, "मैंने ये बातें कोस्टार मुनमुन दत्ता को बताई थीं, उन्होंने असित को फटकारा था...वह मुनमुन से डरते थे।"