हुंडई और अशोक लेलैंड समेत कई कंपनियों ने किया डिविडेंड का एलान
हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ₹21 का डिविडेंड देने का एलान किया जबकि भारत बिजली लिमिटेड ₹5 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ₹35 का डिविडेंड देगी। वहीं, अशोक लेलैंड ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ₹4.25 का डिविडेंड देने का फैसला किया है।