हुंडई और किआ ने ओला इलेक्ट्रिक में बेची पूरी हिस्सेदारी

'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर और किआ कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से पूरी तरह से एग्ज़िट कर लिया है। दोनों कंपनियों ने ब्लॉक डील के ज़रिए पूरी हिस्सेदारी बेच दी जिसकी कुल कीमत ₹690 करोड़ से अधिक रही। इसी डील में Citigroup Global Markets Mauritius ने ₹50.55/शेयर की दर से 8.61 करोड़ शेयर खरीदे।

Load More