हुंडई मोटर के शेयरों में 11 हफ्ते की सबसे बड़ी तेज़ी, नए ऑलटाइम पर पहुंचा भाव; जानें कारण
हुंडई मोटर इंडिया के शेयर सोमवार को 7% तक चढ़कर अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। यह पिछले 11 हफ्तों में किसी एक दिन में इसके शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। गौरतलब है कि कंपनी की आक्रामक एक्सपोर्ट पॉलिसी और वित्त वर्ष 2026 के लिए 7-8% के एक्सपोर्ट ग्रोथ का अनुमान इस उछाल की प्रमुख वजह बनी।