हिंदू भी आतंकवादी हो सकते हैं: मालेगांव फैसले के बाद कांग्रेस सांसद का विवादित बयान
मालेगांव (महाराष्ट्र) ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा है कि आतंकवादियों का कोई मज़हब नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हिंदू भी आतंकवादी हो सकते हैं। रेणुका ने पूछा, "नक्सली कौन हैं? उनका मज़हब क्या हैै?" गौरतलब है, मालेगांव ब्लास्ट केस में 17 साल बाद प्रज्ञा ठाकुर को बरी कर दिया गया है।