हिंदुत्व के एजेंडे के लिए संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं: अजमेर मामले पर ओवैसी
अजमेर (राजस्थान) दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे वाली याचिका को कोर्ट द्वारा स्वीकार करने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "बहुत ही अफसोसनाक बात है कि हिंदुत्व तंज़ीम का एजेंडा पूरा करने के लिए कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) चुपचाप देख रहे हैं।