हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, प्रिया नायर को नियुक्त किया नया CEO
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने प्रिया नायर को कंपनी का नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। वह एचयूएल के सीईओ का पद संभालने वाली पहली महिला भी हैं। नायर फिलहाल यूनिलीवर के ब्यूटी ऐंड वेलनेस डिपार्टमेंट की हेड हैं। नायर 1 अगस्त से 5-साल के लिए नया पद संभालेंगी और रोहित जावा की जगह लेंगी जो 31-जुलाई को पद छोडेंगे।