हे भगवान, लोगों ने अर्थ का अनर्थ कर दिया: 'एजी मंगल भवन अमंगल हारी' मीम्स पर कथा वाचक

कथा वाचक राजन जी महाराज ने उनके द्वारा गाई गई 'एजी मंगल भवन अमंगल हारी' चौपाई पर बने सोशल मीडिया मीम्स पर एक पॉडकास्ट में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हे भगवान, हे प्रभु। लोगों ने अर्थ का अनर्थ कर दिया। भगवान लोगों को सद्बुद्धि दें।" मीम्स में कुछ भी गड़बड़ होने पर यह चौपाई सुनाई देने लगती है।

Load More