हेज़लवुड की गैर-मौजूदगी से आरसीबी का दायां हाथ कट गया है: मोहम्मद कैफ
आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड की टीम में गैर-मौजूदगी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि उनके बिना खेलना ऐसा है जैसे आरसीबी का दायां हाथ कट गया हो। कैफ ने कहा, “हेज़लवुड के बिना आरसीबी की बॉलिंग अटैक एकतरफा हो जाती है।” बकौल रिपोर्ट्स, हेज़लवुड प्लेऑफ्स में आरसीबी से जुड़ सकते हैं।