हॉट-एयर बैलून में आसमान में आग लगने से ब्राज़ील में 8 लोगों की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई घटना
ब्राज़ील के दक्षिणी राज्य सैंटा कैटरीना में हॉट-एयर बैलून क्रैश होने से कम-से-कम 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 अन्य जीवित बच गए। कैमरे में कैद घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें आसमान में उड़ते समय बैलून में आग लगती दिखी और वह ज़मीन पर गिर गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।