होटल के कमरों तक पहुंचे स्कैमर, जानिए क्या है होटल रूम स्कैम

टेक एक्सपर्ट राजीव मखनी ने होटल के कमरों में रुके लोगों को निशाना बनाने वाले नए स्कैम की जानकारी दी है। मखनी ने बताया, "स्कैमर होटल के फ्रंट डेस्क को फोन कर रूम नंबर बोलकर कनेक्ट करने को बोलते हैं...फिर वे खुद को होटल स्टाफ बताकर पेमेंट फेल के बहाने लोगों से कार्ड डिटेल्स लेकर पैसे ठग लेते हैं।"

Load More