हूतियों ने दागी नई किस्म की मिसाइल, इज़रायल के जवाबी हमले में यमन में 6 की मौत

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इज़रायल पर नई किस्म की मिसाइल दागे जाने के बाद इज़रायल ने रविवार को यमन की राजधानी सना पर ज़ोरदार हमला किया जिसमें कम-से-कम 6 लोगों की मौत हुई जबकि 86 लोग घायल हुए। इज़रायली सेना ने कहा कि उसने एक सैन्य स्थल पर हमला किया जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है।

Load More