हाथी के मल से बनाई जाती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

ब्लैक आइवरी कॉफी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी में से एक है, जो हाथी के मल से बनती है। थाईलैंड में तैयार की जाने वाली इस कॉफी की कीमत ₹5,000 प्रति कप है। हाथियों को कॉफी चेरी खिलाकर उनकी लीद से बीन्स निकाली जाती हैं। इसी तरह की अन्य कॉफी, कोपी लुवाक और जैकू बर्ड कॉफी हैं।

Load More