हैदराबाद के स्टार्टअप ने एक कुत्ते को बनाया अपना 'चीफ हैपीनेस ऑफिसर'

हैदराबाद के एक स्टार्टअप ने डेनवर नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को अपनी कंपनी का चीफ हैपीनेस ऑफिसर बनाया है। हार्वेस्टिंग रोबोट्स के को-फाउंडर राहुल अरेपाका ने बताया, "यह (डेनवर) कोड नहीं करता...वह बस आता है और सबका दिल जीत लेता है...सबसे बेस्ट पर्क्स उसे ही मिलते हैं।" कई लोगों ने इसे लेकर कंपनी की सराहना की है।

Load More