हैदराबाद में बेकरी के 'कराची' नाम को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन; मालिक ने रखा अपना पक्ष

हैदराबाद में बेकरी के 'कराची' नाम को लेकर हाल ही में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 'कराची बेकरी' के मालिक ने कहा, "हमारे दादा 1947 में विभाजन के बाद भारत आए तो वह वहां (पाकिस्तान) से मोहब्बत व नाम लेकर आए…इसलिए इसका नाम 'कराची बेकरी' रखा गया था...हमारा ब्रैंड 'कराची बेकरी' 1953 से हैदराबाद में ही है…हम लोग भारतीय हैं।"

Load More