हादसे के बाद अब नए नाम से जानी जाएगी एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एअर इंडिया ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) की फ्लाइट एआई-171 का नाम बदलकर एआई-159 करने का फैसला किया है। बकौल रिपोर्ट्स, यह बदलाव हादसे की दर्दनाक यादों को मिटाने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी एअर इंडिया के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं आई है।