होने वाली सास को भगाने वाले युवक के पिता ने महिला के प्रेग्नेंट होने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया
अलीगढ़ (यूपी) में होने वाली सास को भगाने वाले युवक राहुल के पिता ने महिला के प्रेग्नेंट होने की अटकलों पर कहा है कि होने वाली समधन उनके यहां रहने आई थी। उन्होंने बताया कि महिला उनकी पत्नी संग नीचे सोती थी और राहुल ऊपरी मंज़िल पर सोता था लेकिन महिला कई बार फोन करने के बहाने ऊपर जाती थी।