हिन्दी बेस्ट है, तमिल पति से मेरे रिलेशन बेहतर करने में इससे मदद मिली: तेलुगू महिला

साईस्वरूपा नामक महिला ने X पर बताया है, "मैं तेलुगू हूं और मेरे पति तमिल हैं...हम दोनों आपस में बात नहीं कर पाते थे लेकिन हिंदी ने पति के साथ रिश्ता बेहतर करने में मदद की...हिंदी बेस्ट विकल्प है।" उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है...कि हम दोनों हिंदी जानते हैं...परिवार में बात करने के लिए अंग्रेज़ी बहुत ही अजीब हो जाती।"

Load More