हिन्द महासागर के तटीय इलाकों में औसत से तेज़ बढ़ रहा है जल स्तर: WMO
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डबल्यूएमओ) के अनुसार, हिन्द महासागर के तटीय इलाकों में जल स्तर की बढ़ोतरी वैश्विक औसत से अधिक है जिससे निचले क्षेत्रों और तटीय आबादी के लिए खतरा बढ़ गया है। डबल्यूएमओ ने बताया कि उत्तरी अरब सागर और प्रशांत महासागर में औसत समुद्री सतह का तापमान हर दशक में 0.24°C की दर से बढ़ा है।