हिप की सर्जरी के बाद हैंडस्टैंड करने वाले सबसे बुज़ुर्ग शख्स बने 74 वर्षीय पॉल

न्यू जर्सी (अमेरिका) के पॉल बडलाइन ने हिप सर्जरी के बाद 74-वर्ष और 145 दिन की उम्र में हैंडस्टैंड कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बडलाइन ने कहा, "मैंने हैंडस्टैंड करने की क्षमता पूरी तरह से खो दी थी...यह असंभव लग रहा था...लेकिन आखिरकार मैं सफल हो गया।" रिकॉर्ड बनाने के लिए कम-से-कम 15 सेकेंड तक हैंडस्टैंड करना होता है।

Load More