हैप्पी की जगह क्यों कहते हैं मेरी क्रिसमस?

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है और लोग एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर शुभकामनाएं देते हैं। कहा जाता है कि इंग्लैंड के बिशप जॉन फिशर ने 1534 में हेनरी-VIII के मुख्यमंत्री थॉमस क्रॉमवेल को खत लिखकर 'मेरी क्रिसमस' विश किया था और उसके बाद साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने अपने नॉवेल में इस शब्द का इस्तेमाल किया।

Load More