हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर में आई 11% की तेज़ी, ब्रोकरेज फर्म ने दी थी खरीदने की सलाह

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज़ पर 'बाय' की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए ₹790-का टारगेट प्राइस तय किया है जो सोमवार व मंगलवार के क्लोज़िंग से क्रमशः 30% व 19% अधिक है। आनंद राठी की कवरेज के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को 11% तक चढ़कर ₹667.65 पर बंद हुए।

Load More