हिमाचल के कांगड़ा में पाकिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक बना गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा ज़िले के एक गांव में शुक्रवार को संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया गया। उस पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक बना है और ‘पीआईए’ लिखा है। पुलिस ने गुब्बारे को कब्ज़े में ले लिया। पुलिस के अनुसार, जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे मंशा क्या है और गुब्बारा कहां से आया।