हिमाचल के खूबसूरत 'नग्गर कासल' में रोज़ा व जब वी मेट समेत कई फिल्मों की हुई है शूटिंग
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में स्थित 'नग्गर कासल' को कुल्लू के राजा सिद्ध सिंह ने 1460 ई. के आसपास बनवाया था जिसे हेरिटेज होटल में तब्दील किया जा चुका है। यह हवेली पत्थर और लकड़ी से बनाई गई थी। इस खूबसूरत जगह पर 'रोज़ा' व 'जब वी मेट' समेत कई फिल्मों व टीवी सीरियल की शूटिंग हुई है।