हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने से तबाही, पानी में बह गईं कई गाड़ियां
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) सीमा में शनिवार शाम अचानक बादल फटने से रामपुर (शिमला) और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मूसलाधार बारिश से जलप्रलय जैसे हालात बन गए और सड़क के किनारे खड़ी करीब 10 गाड़ियां पानी-मलबे के साथ बह गईं। प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।