हिमाचल में पंचायत की चूक आई सामने, 2 वर्षीय बच्चे के नौकरी करने की हुई एंट्री

सोलन (हिमाचल प्रदेश) विकास खंड की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में परिवार रजिस्टर की एंट्री में लापरवाही का मामला सामने आया है। परिवार रजिस्टर में 2 वर्षीय बच्चे को निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाला और साक्षर दिखाया गया है। बीपीएल में आने के बावजूद इस परिवार को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

Load More