हिमाचल में बाढ़ से हुई तबाही में 17 लोगों की मौत, ₹300 करोड़ से ज़्यादा का हुआ नुकसान
हिमाचल प्रदेश में बीते एक हफ्ते में भारी बारिश और बाढ़ से 17 लोगों की मौत हो चुकी है और ₹300 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान हुआ है। कांगड़ा में भी हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास 20 मज़दूर बाढ़ में बह गए जिनमें से 7 के शव बरामद हुए हैं। वहीं, कुल्लू में एक ही परिवार के 3 लोग बह गए।