हिमाचल में भारी बारिश के कारण 260+ सड़कें हुईं बंद, 3 ज़िलों के लिए रेड अलर्ट हुआ जारी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 260 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिनमें 176 अकेले मंडी ज़िले में हैं। मौसम विभाग ने कांगड़ा, सिरमौर और मंडी के लिए रविवार को अत्यधिक बारिश की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है।