हिमालय में मिलने वाली कीड़ाजड़ी की कीमत होती है ₹1 करोड़/किग्रा, चीन के कारण एक दशक में हुई महंगी

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया में सबसे महंगी कैटरपिलर फंगस 'यार्तसा गुंबू' हिमालय में मिलती है और उत्तराखंड में इसे 'कीड़ाजड़ी' कहते हैं। इसकी 1 किलोग्राम की कीमत ₹1 करोड़+ हो सकती है और पिछले एक दशक में इसकी कीमत 10 गुना बढ़ी है। चीन में इसे 'स्टेटस सिंबल' मानते हैं और इसका दवाइयों में इस्तेमाल होता है।

Load More