हैरी पॉटर टीवी सीरीज़ में पार्वती पाटिल का रोल निभाएगी इटैलियन ऐक्ट्रेस, भड़के भारतीय फैन्स
हैरी पॉटर के टीवी सीरीज़ में पार्वती पाटिल के किरदार के लिए इटैलियन अभिनेत्री एलेसिया लियोनी को कास्ट किए जाने पर भारतीय फैन्स ने नाराज़गी जताई है। फैन्स का कहना है कि पार्वती पाटिल के किरदार के लिए भारतीय या दक्षिण एशियाई मूल की अभिनेत्री को कास्ट करना चाहिए था।