हीरो फिनकॉर्प ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹260 करोड़, घटा पब्लिक इश्यू का साइज़

हीरो मोटोकॉर्प की हीरो फिनकॉर्प ने प्री-आईपीओ राउंड में 12 निवेशकों से ₹260 करोड़ जुटाए हैं जिसके बाद कंपनी के पब्लिक इश्यू का साइज़ घट गया है। कंपनी ने 13 जून को ₹1,400/शेयर पर 18.57 लाख शेयर अलॉट किए जिसकी कुल कीमत ₹260 करोड़ रही। अब कंपनी के आईपीओ का आकार ₹3,668 करोड़ से घटकर ₹3,408 करोड़ हो गया है।

Load More