हेल्थ एजुकेटर ने बताया बच्चों के दिमाग के लिए सबसे खराब व सबसे बढ़िया चीज़ क्या है
हेल्थ एजुकेटर प्रशांत देसाई ने बताया है कि बच्चों के दिमाग के लिए सबसे खराब चीज़ अग्रेसिव टीवी कार्टून देखना और सबसे अच्छी चीज़ किताबें पढ़ना है। उन्होंने बताया कि बच्चों की हड्डियों के लिए सबसे खराब ड्रिंक फ्रूट जूस जबकि सबसे बढ़िया ड्रिंक दूध है। बकौल देसाई, अधिक स्क्रीन टाइम से बच्चों को फोकस करने में दिक्कत होती है।