हेलमेट के अंदर छिपे कोबरा ने स्कूटर सवार के सिर पर काटा, बेसुध हुआ शख्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलमेट के अंदर छिपे बेबी किंग कोबरा ने एक स्कूटर सवार के सिर पर काट लिया जिसके बाद वह बेसुध हो गया। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में कुछ लोग शख्स को उठाकर गाड़ी में लिटाते दिख रहे हैं। एक X यूज़र ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा, "हेलमेट पहनने से पहले उसे एक बार ज़रूर चेक करें!"

Load More