हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ान शुरू, किराया हुआ तय

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली का किराया तय हो गया है। हिसार से अयोध्या का ₹3393 और अयोध्या से हिसार का ₹3730 किराया लगेगा। वहीं हिसार से दिल्ली का किराया ₹1300 रहेगा। प्रति यात्री 15 किलो तक का सामान ले जा सकेंगे। 15 किलो से ज्यादा सामान होने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे।

Load More