हनी सिंह ने कंधे पर बनवाया एआर रहमान के सिग्नेचर का टैटू

सिंगर व रैपर हनी सिंह ने संगीतकार एआर रहमान के सिग्नेचर का टैटू अपने कंधे पर बनवाया है। हनी ने टैटू बनवाए जाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "मेरे प्यारे लिविंग लेजेंड एआर रहमान सर के लिए... आई लव यू सर।" रैपर ने बाएं हाथ पर अपनी मां के हस्ताक्षर का टैटू भी बनवाया है।

Load More