हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी पहली बार मंदिर परिसर से निकलेंगे बाहर, रामलला के करेंगे दर्शन
हनुमानगढ़ी मंदिर (अयोध्या) के मुख्य पुजारी 30 अप्रैल को पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलकर राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे। 'गद्दी नशीं' की उपाधि प्राप्त 70-वर्षीय महंत प्रेम दास अपने जीवन में कभी मंदिर परिसर से बाहर नहीं निकले हैं। परंपरा के अनुसार, 'गद्दी नशीं' को जीवनभर मंदिर परिसर से बाहर जाने की मनाही होती है।