हमें भारत में मरना मंज़ूर है लेकिन पाकिस्तान जैसे नर्क में वापस जाना नहीं: हिंदू शरणार्थी
पाकिस्तान से शॉर्ट टर्म वीज़ा पर परिवार संग जैसलमेर (राजस्थान) आए खेतोराम नामक हिंदू पाकिस्तानी शरणार्थी का कहना है कि उन्हें भारत में मरना मंज़ूर है लेकिन पाकिस्तान जैसे नर्क में वापस जाना नहीं। एक अन्य शरणार्थी ने कहा, "सबकुछ छोड़कर आए हैं...वापस मत भेजिए।" पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को 27-अप्रैल तक भारत छोड़ने को कहा गया है।