हम 2025 में कुछ और इनोवेशन्स करेंगे: इनशॉर्ट्स के CEO दीपित पुरकायस्थ

e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द इयर-2023 बनने के बाद इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ दीपित पुरकायस्थ ने कहा है, "हम 2025 में कुछ और इनोवेशन्स करेंगे।" उन्होंने कहा, "हम प्रोडक्ट्स को टेस्ट करना और बेहतर बनाना जारी रखेंगे और तेज़ी से बदल रही डिजिटल दुनिया में प्रासंगिक बने रहने पर फोकस करेंगे।" उन्होंने कहा, "यह लगातार प्रयोग करने...के बारे में है।"

Load More