हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे: ट्रंप की धमकी के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर
इज़रायल के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने कहा है कि ईरान आत्मसमर्पण नहीं करेगा और ना ही थोपी गई शांति को स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा कि इज़रायल ने बड़ी गलती की है और उसे इसकी सज़ा मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को बिना शर्त समर्पण करने के लिए कहा है।