हम दोनों की जान बचाने के लिए सी-सेक्शन करवाना पड़ा: बेटी के साथ फोटो शेयर कर एवलिन
अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर कर बताया है, "मैंने अपनी और बेटी का जीवन बचाने के लिए सी-सेक्शन सर्जरी का विकल्प चुना जिसका अनुभव काफी अलग था...मेरी शानदार टीम को शुक्रिया।" ऐक्ट्रेस ने लिखा, "अस्पताल से एवा (बेटी) के जन्म की यह तस्वीर है, हमेशा इस पल का इंतज़ार किया।"