हमारा काम टारगेट हिट करना है, लाशें गिनना नहीं: 'पाक में कितने लोग मारे गए' पर एयर मार्शल

भारतीय सशस्त्र बलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने 'पाकिस्तान में कितने लोग मारे गए?' पर कहा, "हमारा काम टारगेट हिट करना है, लाशें गिनना नहीं।" उन्होंने कहा, "कितने लोग मारे गए? कितने लोग घायल हुए? हमारा मकसद हताहत करना नहीं था लेकिन अगर कोई हताहत हुआ है तो उसे गिनना उनका (पाकिस्तान का) काम है।"

Load More