हमारी टीम 20 रनों से पीछे रह गई: PBKS से हारने पर MI के कप्तान हार्दिक पंड्या
आईपीएल 2025 में सोमवार को पंजाब किंग्स से 7 विकेट से हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा है कि उनकी टीम 20 रनों से पीछे रह गई। उन्होंने कहा, "ऐसा होता है...हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं...लेकिन आज (सोमवार) ऐसा नहीं कर पाए।" उन्होंने कहा, "टीम के लिए मेसेज सिंपल है...इससे सीखें और आगे बढ़ें।"