हमारे संबंधों में लिविंग ब्रिज का काम करते हैं यूके में रहने वाले भारतीय मूल के लोग: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लंदन में कहा, "अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में यूके के कई नागरिक भी शामिल थे...उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।" उन्होंने कहा, "यूके में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हमारे (भारत-यूके) संबंधों में लिविंग ब्रिज का काम करते हैं...यूके की समृद्ध अर्थव्यवस्था...उसके कल्चर/स्पोर्ट्स/पब्लिक सर्विस में उनका योगदान दिखता है।"