हमारे सामने खड़े होने की औकात नहीं: डबल मीनिंग जोक्स करने वाले कॉमेडियन्स पर जॉनी लीवर

ऐक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर ने डबल मीनिंग जोक्स करने वाले कॉमेडियन्स की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "हम डबल मीनिंग करेंगे तो इनकी औकात नहीं हमारे सामने खड़े होने की।" जॉनी ने कॉमेडियन्स को चैलेंज किया है कि कुछ साफ-सुथरा कहकर लोगों को हंसाकर दिखाएं। बकौल जॉनी, नए कॉमेडियन्स हॉलीवुड के जोक्स कॉपी करके उसे उसी तरह सुना देते हैं।

Load More