हमास ने 9 माह व 4 साल के बच्चों का गला घोंटा, क्रूरता छिपाने के लिए बताया हवाई हमला: इज़रायल
इज़रायली डिफेंस फोर्स ने फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि हमास ने 9-महीने के केफिर बिबास और 4-साल के एरियल बिबास की गला घोंटकर हत्या की और क्रूरता छिपाने के लिए उनकी मौत की वजह को हवाई हमला बताया। गौरतलब है, 7-अक्टूबर को हमास ने यार्डेन बिबास, उनकी पत्नी शिरी और दोनों बेटों को किडनैप किया था।