हम सभी भारतीय सिनेमा हैं: साउथ की फिल्मों को हिंदी से बेहतर बताने पर करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर ने वेव्स समिट के दौरान कहा है कि साउथ सिनेमा को हिंदी सिनेमा से बेहतर बताना गलत है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमें बांटता है...हम सभी भारतीय सिनेमा हैं...हम उत्तर, दक्षिण नहीं हैं।" इसपर साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने सहमति जताते हुए कहा कि इस बहस से कोई फायदा नहीं होता है।