हमने बातचीत की, सब ठीक है: मैच में दिग्वेश राठी से तीखी नोकझोंक पर अभिषेक

एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी संग सोमवार को आईपीएल 2025 के मैच के दौरान हुई तीखी नोकझोंक पर अभिषेक शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हमने मैच के बाद बातचीत की है। अब सबकुछ ठीक हो गया है।" दरअसल, अभिषेक को आउट करने के बाद राठी ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया जिस पर विवाद शुरू हुआ था।

Load More