हमवतन छात्राओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पंजाब में सूडानी छात्र की चाकू मारकर की गई हत्या

पुलिस ने बताया है कि फगवाड़ा (पंजाब) के एक निजी विश्वविद्यालय के मोहम्मद वाडा नामक 24-वर्षीय सूडानी छात्र की गुरुवार को कुछ लोगों द्वारा चाकुओं से हमला किए जाने के बाद मौत हो गई। मृतक के कज़न के बताया, "आरोपियों ने हमारे साथ चल रहीं कुछ सूडानी लड़कियों के नंबर मांगे और विरोध जताने पर हम पर हमला कर दिया।"

Load More